Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 27 अगस्त (हि.स.)। राई विधायक कृष्णा गहलावत ने विधानसभा सत्र में हलके की प्रमुख
समस्याओं को उठाते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग रखी। उन्होंने भूमि अधिग्रहण, तालाबों
की सफाई, स्वच्छ पेयजल व सड़क व्यवस्था को लेकर गंभीर मुद्दे रखे।
बुधवार को विधानसभा सत्र में राई हलके के विधायक कृष्णा गहलावत
ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को उठाते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी)
द्वारा अधिग्रहित भूमि के संबंध में कहा कि वर्ष 2019 से चल रही समस्या का अब तक कोई
हल नहीं हुआ। भूमि का विकास, प्लानिंग या प्रभावित परिवारों को आस्टी प्लॉट देने
की प्रक्रिया अधूरी है। गहलावत ने मांग की कि इस पर तुरंत कार्रवाई कर स्थाई समाधान
किया जाए। इसके साथ ही विधायक ने हलके के लगभग 40 गांवों के तालाबों
में गंदे पानी की समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री का गंदा पानी तालाबों
में भरा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। कई बार इस विषय पर मुख्यमंत्री
के माध्यम से पौंड डेवलपमेंट अथॉरिटी को अनुरोध किया गया, लेकिन अभी तक सफाई या सौंदर्यीकरण
का कोई काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने मांग रखी कि सभी तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण
तत्काल किया जाए।
गहलावत ने हलके के गांवों में स्वच्छ पेयजल और सीवर लाइन की
कमी को भी गंभीर समस्या बताया। उनका कहना था कि कुंडली, बहालगढ़, राई, लिवासपुर, जाट
जोशी, नाथूपुर, सबोली, सफियाबाद जैसे गांव औद्योगिक क्षेत्र से प्रभावित हैं। यहां
भूमिगत जल प्रदूषित हो चुका है और सीवर व्यवस्था न होने से लोगों को पीने का पानी भी
ठीक से नहीं मिल रहा। मजदूरों की घनी आबादी वाले इन क्षेत्रों में जल और सीवर की उचित
व्यवस्था न होने पर जीवन कठिन हो जाएगा। विधायक ने सरकार से मांग की कि इन समस्याओं
पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और क्षेत्र का संतुलित
विकास सुनिश्चित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना