सीएसडी ने एयरबोर्न व हेलीबोर्न अभियानों के लिए किया संयुक्त सिद्धांत का विमाेचन
इंदौर, 27 अगस्त (हि.स.)। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मध्य प्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर स्थित आर्मी वॉर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय त्रि-सेवा सेमिनार ‘रण संवाद’ के दौरान बुधवार को विशेष बल और एयरबोर्न एवं हेलीबोर्न संचालन के लिए संयुक
रण संवादः सीएसडी ने विशेष बलों के संचालन और एयरबोर्न व हेलीबोर्न अभियानों के लिए जारी किए संयुक्त सिद्धांत


इंदौर, 27 अगस्त (हि.स.)। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मध्य प्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर स्थित आर्मी वॉर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय त्रि-सेवा सेमिनार ‘रण संवाद’ के दौरान बुधवार को विशेष बल और एयरबोर्न एवं हेलीबोर्न संचालन के लिए संयुक्त सिद्धांतों का विमोचन किया। कार्यक्रम में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और थल सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

तीनों सेनाओं की सक्रिय भागीदारी से एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय के डॉक्ट्रिन डायरेक्टरेट के तत्वावधान में तैयार किए गए ये सिद्धांत विशेष बल मिशनों और हवाई अभियानों के संचालन के लिए मार्गदर्शन, परिचालन अवधारणाओं और अंतर-संचालन ढांचे को निर्धारित करेंगे।

इस अवसर पर बोलते हुए, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल चौहान ने तीनों सेनाओं की पेशेवराना अंदाज, अनुकूलनीयता और परस्पर जुड़ाव को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की तथा कहा कि ये सिद्धांत उभरते युद्धक्षेत्र में योजनाकारों, कमांडरों और ऑपरेटरों के लिए महत्वपूर्ण संदर्भ के रूप में काम करेंगे। इन सिद्धांतों का प्रकाशन संयुक्त परिचालन क्षमता को बढ़ाने, सभी सेनाओं में तालमेल लाने और उभरती सुरक्षा चुनौतियों का सटीकता और दृढ़ता के साथ सामना करने की तत्परता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर