हरदाेई में बेकाबू कार ने बाइक सवाराें काे राैंदा, एक की माैत
हरदोई, 27 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में हरदाेई जिले के काेतवाली क्षेत्र में बुधवार काे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जाेरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की माैत हाे गई, जबकि दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस न
घटना के बाद पलटी कार, लोगों की जुटी भीड़


हरदोई, 27 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में हरदाेई जिले के काेतवाली क्षेत्र में बुधवार काे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जाेरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की माैत हाे गई, जबकि दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार तिर्वाकुल्ली की तरफ से आ रही थी, जबकि बाइक पर सवार हाेकर तीन युवक मटियामऊ की ओर जा रहे थे। मल्लावां कोतवाली मटियामऊ पानी की टंकी के पास अचानक दाेनाें वाहनाें में टक्कर हाे गई। बाइक पर सवार युवक खुशनूर (22) की माैत हाे गई, जबकि फरहान और साबेज गंभीर रूप से घायल हाे गए। घटना के बाद कार पलट गई और उसका चालक माैके से फरार हाे गया।

सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वाहन काे अपने कब्जे में ले लिया।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना