कोरबा : आरोग्यधाम पॉलीक्लिनिक की प्रथम वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर 30 को
कोरबा, 27 अगस्त (हि. स.)। कोरबा के आरोग्यधाम पॉलिक्लिनिक में प्रथम वर्षगांठ पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रेड क्रॉस सोसाइटी और जेसीआई कोरबा सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। यह रक्तदान शिविर 30 अगस्त शनिवार को सुबह
आरोग्यधाम पॉलीक्लिनिक


कोरबा, 27 अगस्त (हि. स.)। कोरबा के आरोग्यधाम पॉलिक्लिनिक में प्रथम वर्षगांठ पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रेड क्रॉस सोसाइटी और जेसीआई कोरबा सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। यह रक्तदान शिविर 30 अगस्त शनिवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा। रक्तदान शिविर का आयोजन आरोग्यधाम पॉलिक्लिनिक, नया बस स्टैंड, कोरबा में किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न भी दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी