Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 27 अगस्त (हि.स.)। जिले में बिहार पुलिस द्वारा संचालित ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए मोबाइल फोन को खोजने के लिए टीम का गठन किया गया है। इस ऑपरेशन के तहत कटिहार जिला में 200 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये के आसपास है। इन मोबाइल फोनों को उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया जा रहा है।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक कुल 1200 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 15 लाख रुपये है। इस ऑपरेशन के तहत विभिन्न जिलों से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर, अररिया, मधेपुरा आदि शामिल हैं। साथ ही साथ अन्य राज्यों से भी मोबाइल की बरामदगी की गई है, जैसे पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मुंबई आदि।
बिहार पुलिस की इस पहल से लोगों को अपने गुम हुए मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद जगी है, और यह ऑपरेशन लोगों की मुस्कान लौटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह