Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी नेतृत्व पर करारा प्रहार किया। पार्टी ने कहा कि जब रोम जल रहा था, तब नीरो बंसी बजा रहा था। वही त्रासदी आज पंजाब में दोहराई जा रही है। हज़ारों परिवार बाढ़ में फंसे हुए हैं और मुख्यमंत्री मान तमिलनाडु में हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पंजाब के संसाधनों पर दावत उड़ा रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि झूठे वादों की बजाय मान को जवाब देना चाहिए कि किसानों को कर्ज़ माफ़ी कब मिलेगी? एमएसपी टॉप-अप कब पूरा होगा? पंजाब की महिलाएं पिछले 40 महीनों से 1000 रुपये प्रति माह का इंतज़ार कर रही हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार ने अब तक एक भी घोषणा पूरी नहीं की।
उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में मान सरकार ने पंजाब पर एक लाख करोड़ रुपये का नया कर्ज़ लाद दिया है, केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे- पीएम पोषण योजना को अपनी फोटो लगाकर पेश किया है और फिर भी मूल वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के 20 लाख से अधिक बच्चे और देशभर के 11.5 करोड़ से अधिक बच्चे केवल पीएम पोषण योजना की वजह से पोषण पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री मान की नाकामी को पंजाब की बदहाली के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए चुग ने कहा कि कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है। अर्थव्यवस्था पंगु हो चुकी है और नशे ने युवाओं को तबाह कर दिया है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी