इटावा के सींच पर्यवेक्षक का नहर में मिला शव
औरैया, २७ अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अयाना क्षेत्र से निकली भोगनीपुर प्रखंड की निचली गंग नहर में मंगलवार शाम को अंतौल पुल के पास शव उतराता मिला था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया गया। बुधवार काे शव की
मृतक की फाइल फोटो


औरैया, २७ अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अयाना क्षेत्र से निकली भोगनीपुर प्रखंड की निचली गंग नहर में मंगलवार शाम को

अंतौल पुल के पास शव उतराता मिला था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया गया। बुधवार काे शव की

पहचान इटावा निवासी सींच पर्यवेक्षक के रूप में की है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक दिन पूर्व अंताैल पुल के पास नहर में एक शव मिला था। मृतक की पहचान इटावा के सिविल लाइंस थाना के सराय एसर निवासी अजय कुमार यादव के रूप में हुई है। मृतक की पहचान उनकी पत्नी मनोज कुमारी, उनका बेटा सुमित, बेटी दीक्षा ने परिजन के साथ थाने आकर की है। मृतक की पत्नी ने बताया कि पति इटावा सिंचाईं विभाग में सींच अ​धिकारी के पद पर कार्यरत थे। 25 अगस्त की दोपहर 3 बजे के करीब वह ड्यूटी से घर लौटे थे। इसके आधा घंटे बाद वह नहर की पटरी फटने की बात कहकर घर से निकल गए थे। देर शाम तक घर न लौटने पर उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान मंगलवार सुबह जसवंतनगर ​स्थित सागर होटल के पास नहर किनारे उनकी चप्पल पड़ी मिलीं। इस पर उन्होंने इटावा के सिविल लाइंस थाना में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन ने शौच क्रिया के दौरान नहर में गिरने से मौत होने की आशंका जाहिर की है। शव काे पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार