Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया,27 अगस्त(हि.स.)।
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ग्रामीण आवास सहायकों की असंतोषजनक उपलब्धि पर डीडीसी रोजी कुमारी ने बुधवार को जिले के दस ग्रामीण आवास सहायकों को खिलाफ कार्रवाई की है।
डीडीसी ने एक वर्ष के लिए आरोपित आवास सहायकों के मानदेय में दस फीसदी की कटौती की है।वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध आवास सॉफ्ट पर प्रदर्शित डाटा के आलोक में पंचायतवार उपलब्धि की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने यह कार्रवाई की।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला स्तर से बार-बार निदेशित करने के बाद भी ग्रामीण आवास सहायकों के द्वारा प्लीथ स्तर एवं आवास पूर्णता में संतोषजनक प्रगति नहीं की जा रही है, जिसके कारण अररिया जिला की उपलब्धि अपेक्षाकृत कम है।डीडीसी ने कार्यालय के ज्ञापांक 1564/अभि०, दिनांक 23.08.2025 के द्वारा असंतोषजनक प्रगति के संबंध में ग्रामीण आवास सहायकों से 24 घंटा के अन्दर स्पष्टीकरण की मांग की गई।थी परन्तु ग्रामीण आवास सहायकों से संतोषजनक जबाव प्राप्त नहीं होने पर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के जद में आए आवास सहायकों में मो. साकिब आलम ग्रामीण आवास सहायक बेलवा एवं बाँची, मो. इम्तियाज आलम ग्रामीण आवास सहायक रामपुर मोहनपुर पूरब,पिंकी कुमारी ग्रामीण आवास सहायक कमलदाहा,विकास कुमार ग्रामीण आवास सहायक गैरा, राकेश रोशन ग्रामीण आवास सहायक चैनपुर मसूरिया एवं गिरदा,अश्विनी कुमार मंडल, ग्रामीण आवास सहायक गेरकी मसूरिया,दिलीप कुमार पासवान ग्रामीण आवास सहायक पहुँसी, कौशर आलम ग्रामीण आवास सहायक लैलोखर,शाहनवाज अख्तर ग्रामीण आवास सहायक भीखा, अजय कुमार मंडल ग्रामीण आवास सहायक मिर्जापुर पंचायत शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर