Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--सफाई कर्मी ने शव को नदी किनारे उतारते देख लोगों को दी सूचना
हमीरपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुधवार को यमुना नदी की बाढ़ देखते समय कगार में खड़ा अधेड़ असंतुलित होकर यमुना नदी में समा गया। घटना के करीब दो घंटे बाद नदी किनारे कूड़ा फेंकने गए सफाई कर्मी ने अधेड़ का शव उतराते देखा तो लोगों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन शव देखकर रोने बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के वार्ड नंबर 12 भिलावां निवासी शिवकुमार निषाद (48) बुधवार को यमुना नदी किनारे बाढ़ का जायजा लेने गया था। नदी के पास कगार में खड़ा था, तभी अचानक कगार ढह गई। जिससे शिवकुमार भी उफनाती यमुना नदी में समा गया। गहराई अधिक होने के कारण शिवकुमार नदी से बाहर नहीं निकल पाया। सुबह का वक्त होने की वजह से किसी की नजर भी नहीं पड़ी। घटना के करीब दो घंटे बाद वार्ड का सफाई कर्मी जब कूड़ा फेंकने नदी किनारे पहुंचा तो उसे शिवकुमार का शव पानी में उतराता मिला। उसने तत्काल लोगों को इसकी सूचना दी। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से निकाला गया। जिसकी शिवकुमार के रूप में शिनाख्त हो गई। तब तक परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे।
मृतक के भाई भूरा निषाद ने बताया कि शिवकुमार आम दिनों में नदी नहाने जाया करता था। इधर जल स्तर में बढ़ोत्तरी की वजह से वह घर पर ही नहा-धो लेता था। सवेरे सवेरे नदी किनारे बाढ़ का जायजा लेने भी जाता था। बुधवार को नदी किनारे गया था, जहां कगार के ढहने के कारण नदी में समा गया। मृतक अपने पीछे पत्नी कुसुम कली, दो पुत्र सुनील, उपेंद्र और पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा