Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 27 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर विगत तीन दिन प्रभारी सीपीयू व यातायात हितेश कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस व सीपीयू हरिद्वार ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।
हरिद्वार शहर के चंडी चौक, जगजीतपुर, हरीलोक, रानीपुर मोड़ चौक, शंकराचार्य चौक आदि स्थानों पर टू व्हीलर,थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर के विरुद्ध ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट, ट्रिपल रायडिंग, वन वे व नो एंट्री आदि उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 515 चालान किए तथा 30 वाहनों के ड्रिंक एंड ड्राइव में चालान कर कुल 79 वाहन सीज़ किये गये। तीन दिनों में किये गए संयोजन चालानों से 1,02,500 रुपये जुर्माना संयोजन शुल्क वसूल किया गया । एसएसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला