Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम, 27 अगस्त (हि.स.)। नूंह के नगीना थाना क्षेत्र में एक हिंदू परिवार के पांच सदस्यों के कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने शहीद अटेरणा और सिराजुद्दीन राजाका सहित तीन लोगों पर लालच देकर इस्लाम स्वीकार कराने का आरोप लगाया, जबकि परिवार ने कोर्ट में स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन की बात कही। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देते हुए मरोड़ा गांव निवासी सतबीर पुत्र संतरा ने बताया कि उनका भाई चेतराम, भाभी रेखा, भतीजा शिवम, भतीजी सोनम और छोटा भतीजा अरुण सोमवार से गायब है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई के परिवार को शहीद निवासी अटेरना ने छिपा कर रखा है और उन्हें तरह-तरह का लालच देकर धर्मांतरण कराया है।
इस संबंध में बुधवार को नगीना थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि धर्मांतरण के इस मामले में नगीना ब्लॉक के शहीद अटेरणा, अल्ली बलाई और सद्दीक मरोड़ा की मुख्य भूमिका है। बताया गया है कि परिवार के पांच सदस्य 25 अगस्त की शाम को घर छोड़कर गए थे और उन्हें उसी रात से बड़कली में सद्दीक निवासी अटेरणा के घर पर छुपाकर रखा गया है।
नगीना थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने शहीद अटेरना और सिराजुद्दीन राजाका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धर्मांतरण करने वाले सभी लोगों के कोर्ट में बयान दर्ज करा दिए हैं। अपने बयान में परिवार के लोगों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म को स्वीकार किया है। वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ एफिडेविट मिले हैं, जिनमें परिवार ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर