मुंबई में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
मुंबई, 26 अगस्त (हि.स.)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को मुंबई सहित कोंकण और मराठावाड़ा के कई जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभ
मुंबई में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी


मुंबई, 26 अगस्त (हि.स.)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को मुंबई सहित कोंकण और मराठावाड़ा के कई जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

आईएमडी ने मंगलवार को बताया कि 27 अगस्त को भी मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। 28 अगस्त को मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 29 अगस्त को कुछ इलाकों में फिर से भारी बारिश हो सकती है। अधिकारियों ने निवासियों से, खासकर बाढ़ संभावित क्षेत्रों में, सतर्क रहने का आग्रह किया है। मानसून के वापस लौटने के कोई संकेत नहीं दिखने के कारण, नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं। ठाणे और नवी मुंबई को भी येलो अलर्ट पर रखा गया है। ठाणे में, आईएमडी ने पहाड़ी और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे संभावित भूस्खलन और जलभराव की चिंता बढ़ गई है। विस्तारित पूर्वानुमान में मुंबई और ठाणे के साथ पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी को भी येलो अलर्ट पर रखा गया है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि पूरे कोंकण क्षेत्र में कम से कम अगले पांच दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी। अधिकारी महानगरीय क्षेत्र में बाढ़ और यातायात की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए स्थिति पर कड़ी नजऱ रख रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव