Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 26 अगस्त (हि.स.)। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। उनका लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी समेत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर वह जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और समर्थन जुटाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला