भारी बारिश के बीच मणिमहेश यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते लिया गया निर्णय
धर्मशाला, 26 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश के चलते भूस्खलन और अन्य आपदाजनक घटनाओं के चलते चंबा जिला की धार्मिक मणिमहेश यात्रा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। चंबा जिला के उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने इस बाबत आदेश जारी कर दि
भारी बारिश के बीच मणिमहेश यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते लिया गया निर्णय


धर्मशाला, 26 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश के चलते भूस्खलन और अन्य आपदाजनक घटनाओं के चलते चंबा जिला की धार्मिक मणिमहेश यात्रा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। चंबा जिला के उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश यात्रा के दौरान हुई तीन श्रद्धालुओं की मौत के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ जिला चम्बा में भी लगातार भारी वर्षा से अनेक क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़कें अवरोध और बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों के साथ मणिमहेश यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी दिनों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है, जिससे यात्रा के दौरान अप्रिय घटनाओं की सम्भावनाएं और बढ़ गई हैं। इसी के चलते मुकेश रेपस्वाल, आईएएस, जिला मजिस्ट्रेट-कम-चेयरपर्सन, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चंबा ने आदेश जारी करते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के तहत, तत्काल प्रभाव से मणिमहेश यात्रा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है।

उन्होंने सभी श्रद्धालु यात्रियों व आम जनता से अनुरोध किया है कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

वहीं एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि चंबा जिला की ओर जाने वाले यात्री किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत इन नम्बरों से सम्पर्क करें। पुलिस सहायता कक्ष नूरपुर का फोन नम्बर 01893-299400 व 9317750026 तथा पुलिस सहायता कक्ष चंबा का फोन नम्बर 01899225899 है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया