Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम की तरफ से जजों के ताबदले का आदेश भी जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जस्टिस संजय अग्रवाल का इलाहाबाद उच्च न्यायालय में तबादला किया गया है। वहीं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के जस्टिस अतुल श्रीधरन का छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में तबादला किया गया है।
जिन न्यायाधीशों का तबादला हुआ है वे सभी जल्द ही अपने-अपने नवनियुक्त उच्च न्यायालयों में कार्यभार ग्रहण करेंगे। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा सोमवार को स्वीकृत इस निर्णय का उद्देश्य न्यायिक कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करना और विभिन्न हाईकोर्ट्स में जजों का संतुलित वितरण सुनिश्चित करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा