सीबीआई ने लखनऊ में नारकोटिक्स ब्यूरो के दो इंस्पेक्टरों को 10 लाख रुपये की रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), लखनऊ के दो इंस्पेक्टरों और एक निजी नर्सिंग होम के मालिक को 10 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 26 अगस्त को विश्वसनीय सूत
₹34,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए रेलवे के एडीईएन को सीबीआई की टीम ले गई गाजियाबाद


नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), लखनऊ के दो इंस्पेक्टरों और एक निजी नर्सिंग होम के मालिक को 10 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 26 अगस्त को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह मामला दर्ज किया। आरोप है कि सीबीएन, लखनऊ के दो इंस्पेक्टरों और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने लखनऊ के एक निजी नर्सिंग होम के मालिक को प्रतिबंधित दवा की खरीद के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगी थी। जांच के दौरान, निजी नर्सिंग होम के मालिक द्वारा सीबीएन के आरोपित अधिकारियों को दी गई 10 लाख रुपये की रिश्वत बरामद की गई। दोनों आरोपित इंस्पेक्टरों और रिश्वत देने वाले नर्सिंग होम मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर