Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ढाका (बांग्लादेश), 26 अगस्त (हि.स.)। ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने आज फेसबुक पोस्ट में घोषणा की कि शरीफुल एम खान को ब्रिगेडियर जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया है। वह अमेरिकी वायुसेना में यह पद हासिल करने वाले पहले बांग्लादेशी-अमेरिकी हैं। पोस्ट में लिखा गया है, ब्रिगेडियर जनरल शरीफुल एम खान को बधाई। वह अमेरिकी उत्कृष्टता के उदाहरण और बांग्लादेशी-अमेरिकी समुदाय के लिए एक पथप्रदर्शक हैं।
द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार, ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने यह भी लिखा, अमेरिकी वायु सेना में यह पद हासिल करने वाले पहले बांग्लादेशी-अमेरिकी के रूप में ब्रिगेडियर जनरल खान मातृभूमि की रक्षा और अमेरिकी सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए समर्पण और सेवा के मूल्यों के प्रतीक हैं। ब्रिगेडियर जनरल खान वर्तमान में वर्जीनिया के अर्लिंग्टन स्थित पेंटागन में गोल्डन डोम फॉर अमेरिका के स्टाफ निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। 1997 में संयुक्त राज्य वायु सेना अकादमी से कमीशन प्राप्त ब्रिगेडियर जनरल खान को राष्ट्रीय टोही कार्यालय के साथ अंतरिक्ष नियंत्रण, प्रक्षेपण और उपग्रह संचालन का परिचालन अनुभव है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद