त्यौहारी सीजन में 26 ट्रेनें रद्द करना रेलवे का गैर जिम्मेदाराना कदम : कांग्रेस
रायपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 26 से 30 अगस्त के बीच 26 से अधिक ट्रेनों को रद्द किये जाने को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने रेलवे का गैर जिम्मेदाराना कदम बताया है।श्री शुक्ल ने कहा है कि तीज त्योहार, गणेश
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला


रायपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 26 से 30 अगस्त के बीच 26 से अधिक ट्रेनों को रद्द किये जाने को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने रेलवे का गैर जिम्मेदाराना कदम बताया है।श्री शुक्ल ने कहा है कि तीज त्योहार, गणेश चतुर्थी, नुवाखाई त्योहार के समय ट्रेनों को रद्द करने से जनता परेशान हो रही है. इतनी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द किया जाना रेल यात्रियों पर अत्याचार है।

सुशील ने अपने बयान में कहा है कि रेलवे को यदि मेंटेनेंस करना है तो इसके लिये काम की समय सारणी का ऐसा प्रबंध किया जाना चाहिये जिससे यात्री सुविधायें बाधित न हो। पिछले चार वर्षों से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।यात्री ट्रेनों को बिना कारण बताये रद्द करने का फरमान जारी कर दिया जाता है।

कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा है कि रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किये जाने का कारण मेंटेनेंस बताया जाता है, जबकि उन्हीं ट्रैक पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता की मालवाहक ट्रेनों को चलाया जाता है। छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ की यात्री सुविधाओं को बाधित किया जाता है।भाजपा सरकार का फोकस केवल माल ढुलाई में है। आवागमन के इस भरोसेमंद साधन की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र रचा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा