स्मार्ट मीटर के विरोध में किसान यूनियन
स्मार्ट मीटर के विरोध में किसान यूनियन
स्मार्ट मीटर के विरोध में किसान यूनियन


हाथरस, 25 अगस्त (हि.स.)। तहसील में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेतृत्व में किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। किसान ट्रैक्टरों से तहसील परिसर पहुंचे। बारिश के बावजूद उनका प्रदर्शन जारी है।

किसान यूनियन ने 25 तारीख को धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। किसानों का कहना है कि वे कई बार अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याएं बता चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों की प्रमुख मांगों में लेखपालों द्वारा अंश और नाम संशोधन में की जा रही मनमानी को रोकना शामिल है। वे बहु फसली कृषि भूमि के जबरन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं। ट्यूबवेल पर मीटर और गांवों में स्मार्ट मीटर लगाने का भी विरोध है। किसान रजवाहों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी न पहुंचने से नाराज हैं। साथ ही रजवाहों की साल में दो बार सफाई न होने की शिकायत है। आवारा गो-वंश और जंगली पशुओं की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

दस वर्ष पुराने ट्रैक्टर न चलाने देने के नियम का विरोध है। आलू के निर्यात पर मंडी शुल्क समाप्त करने और आलू निर्यात जोन की स्थापना की मांग है। समय पर डीएपी और अन्य उर्वरक न मिलने पर भी नाराजगी जताई जा रही है। किसानों ने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना