पांवटा साहिब में यमुना का कहर, गुरुद्वारे के पास फंसे चार लाेगाें काे निकाला बाहर
नाहन, 25 अगस्त (हि.स.)। पांवटा साहिब के कोचवाली गुरुद्वारे के पास साेमवार को बड़ा हादसा टल गया। यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से चार लोग बीच टापू पर मौत के शिकंजे में फंस गए। स्थिति इतनी गंभीर थी कि चारों तरफ सिर्फ उफनती धारा थी और बच निकलने का कोई
पांवटा साहिब में यमुना का कहर, गुरुद्वारे के पास फंसे चार लाेगाें काे निकाला बाहर


नाहन, 25 अगस्त (हि.स.)। पांवटा साहिब के कोचवाली गुरुद्वारे के पास साेमवार को बड़ा हादसा टल गया। यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से चार लोग बीच टापू पर मौत के शिकंजे में फंस गए। स्थिति इतनी गंभीर थी कि चारों तरफ सिर्फ उफनती धारा थी और बच निकलने का कोई रास्ता नहीं।

सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हुआ और गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया गया। चार गोताखोरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक लहरों से जूझते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सांसें थाम देने वाले इस मिशन में आखिरकार जीत हिम्मत की हुई और चारों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया। गोताखोरों की बहादुरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जज़्बा हो तो मौत के साए से भी लोगों को बचाया जा सकता है।

पिछले एक महीने में गोताखोर आठ से ज्यादा लोगों की जान बचा चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर