Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। उप राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला होगा। आज नाम वापसी की अंतिम तारीख पर किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया। मतदान 09 सितंबर को होगा और उसी दिन शाम 06 बजे से मतगणना शुरू होगी।राज्यसभा सचिवालय के अनुसार नाम वापसी की अंतिम तारीख के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव में बी. सुदर्शन रेड्डी और सीपी राधाकृष्णन चुनावी मैदान में हैं। उपराष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मतदान 09 सितंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संसद भवन में होगा। मतों की गणना उसी दिन शाम 6 बजे प्रारंभ होगी और नतीजे भी उसी दिन आने की उम्मीद है।उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य भाग लेते हैं। इसमें राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी मतदान करते हैं।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी