कुल्लू में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की चिंता
कुल्लू, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। वहीं कुल्लू की समस्त घाटी भी बारिश के कहर से अछूती नहीं रही। हर तरफ के नदी नाले पूरे उफान पर है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के
बाढ़ के कारण


बाढ़ का पानी


कुल्लू, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। वहीं कुल्लू की समस्त घाटी भी बारिश के कहर से अछूती नहीं रही। हर तरफ के नदी नाले पूरे उफान पर है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है।

व्यास नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। इसी प्रकार अगर बारिश का क्रम जारी रहा तो व्यास नदी ही नहीं पार्वती नदी के किनारों पर भी बाढ़ का पानी तबाही मचा सकता है। सोमवार को सुबह से ही कुल्लू शहर व आसपास के इलाके में भारी बारिश हो रही है। अभी कुछ ही दिन पहले शास्त्री नगर के साथ लगती पहाड़ी पर बादल फटने की घटना हुई थी जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी और मलबा पूरे इलाके में फैल गया था। अभी मलबा सड़क मार्ग से हटाया भी नहीं गया था तो सोमवार को एक बार फिर से नाले में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। नाले का जलस्तर बढ़ गया है। नाले का पानी शास्त्री नगर में कई घरों और दुकानों में घुस गया है।

भुंतर के खोखन नाले में भी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भुंतर के समीप भू स्खलन के कारण एक बहुमंजिला भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं मनाली व्यास नदी के साथ फोरलेन सड़क मार्ग के लिए बनाई जा रही सुरक्षा दीवारें भी कई जगह व्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ की भेंट चढ़ गई हैं। भुंतर - मणिकर्ण मार्ग पर भी कई स्थानों पर भू स्खलन हो रहा है। लगघाटी में कई नाले उफान पर हैं। जिसकारण सरवरी नाले का जलस्तर बढ़ चुका है। मनाली क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रीणी नाला ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है तो वहीं फ़ौजल नाला का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। नदी नालों के किनारे रहने वाले लोग खौफ में हैं। लेफ्ट बैंक मार्ग पर स्थित छुरूड़ू के समीप व्यास का पानी सड़क मार्ग से बह रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह