जालंधर में अमोनिया गैस लीक, 24 लोगों की तबीयत बिगड़ी
चंडीगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के जालंधर में सोमवार शाम एक फैक्टरी से अमोनिया गैस लीक होने के कारण करीब 24 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने गैस को नियंत्रित करने के लिए मशीनें लगाई हैं। पुलिस ने आसपास के इलाके
जालंधर में अमोनिया गैस लीक, 24 लोगों की तबीयत बिगड़ी


चंडीगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के जालंधर में सोमवार शाम एक फैक्टरी से अमोनिया गैस लीक होने के कारण करीब 24 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने गैस को नियंत्रित करने के लिए मशीनें लगाई हैं। पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करवा लिया है।

पुलिस के अनुसार मेट्रो मिल्क प्रोडक्टस कंपनी में ये गैस लीक हुई है। तकरीबन 4 बजे पता चला कि गैस लीक हुई है। फैक्टरी में तकरीबन 40 लोग थे जिन्हें पीछे की साइड से बाहर निकाला गया। सभी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गैस लीक के कारणों का अभी पता नहीं चला है। फायर ब्रिगेड एवं प्रशासन की टीमें अंदर पहुंच चुकी हैं और वे लगातार काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल सभी को बाहर निकाल लिया गया है। गैस की वजह से कुछ रिहायशी इलाकों के लोग भी प्रभावित हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा