ऑपरेशन कालनेमिः अब तक एक बांग्लादेशी समेत तीन सौ से अधिक गिरफ्तार,चार हजार का हुआ सत्यापन
-पहचान छिपाकर भावनाओं से खेलोगे तो जेल जाओगे: मुख्यमंत्री धामी देहरादून, 25 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखने के लिए राज्य में ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। ऑपरेशन कालनेमि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपदा परिचालन केंद्र देहरादून में बैठक लेते हुए।


-पहचान छिपाकर भावनाओं से खेलोगे तो जेल जाओगे: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून, 25 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखने के लिए राज्य में ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक चार हजार से लोगों का सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत तीन सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार देवभूमि के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप से कोई समझौता नहीं करेगी। देवभूमि में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, पहचान छिपाकर ठगी या धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पहचान छिपाकर भावनाओं से खेलोगे तो जेल जाओगे।

पुलिस और प्रशासन की ओर से चलाए गए अभियान में सबसे अधिक उन जिलों में देखा जा रहा है,जहां बाहरी तत्वों की सक्रियता की सूचना मिली थी। हरिद्वार जिले में 2301 लोगों का सत्यापन और 162 गिरफ्तारियां,देहरादून में 865 सत्यापन और 113 गिरफ्तारियां,जबकि उधम सिंह नगर में 167 सत्यापन और 17 गिरफ्तारियां की गई हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी अभियान लगातार जारी है।

बता दें कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत व्यापक अभियान उन असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कस रहा है,जो अपनी पहचान छिपाकर सनातन संस्कृति की आड़ में ठगी और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का कार्य कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार