Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्वालियर, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रंगियाना मोहल्ला में सोमवार को 60 साल पुराना दो मंजिला मकान ढह गया। जिसके मलबे में तीन लोग दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। मकान में सीलन लगी थी। मकान के जर्जर होने की शिकायत आसपास के लोगों ने की थी। नगर निगम ने मकान मालिक को नोटिस दिया था। ऊपरी मंजिल ज्यादा क्षतिग्रस्त थी। इसे तुड़वाया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, रंगियाना मोहल्ला में राजू शिवहरे के इस जर्जर मकान को तुड़वाने के लिए नगर निगम ने नोटिस दिया था। जिसके बाद मकान मालिक इसे तुड़वा रहे थे। मकान के नीचे वाले हिस्से में टीकमगढ़ का एक परिवार किराए से रहता है। घटना के इस परिवार की 17 साल की लड़की रोशनी, उसका 16 साल का भाई निक्कू और उसके पिता रमेश आदिवासी घर में मौजूद थे।
मकान की दूसरी मंजिल पर दो मजदूर तुड़ाई का काम कर रहे थे। दूसरी मंजिल को धीरे-धीरे तोड़कर नीचे गिराना था, तभी नीचे की मंजिल में दरार आ गई। एक मजदूर उसके पास आकर खड़ा हो गया जबकि दूसरा मजदूर पिलर को हटा रहा था, तभी दूसरी मंजिल के साथ पहली मंजिल भी ढह गई। एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर मलबे में दबे हुए लोगों को निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां मजदूर गणेश प्रजापति की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर