Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में तलेन थाना क्षेत्र में पचोर रोड़ स्थित ग्राम चैमा के समीप आदर्श पब्लिक की स्कूल बस सोमवार को विद्युत पोल से टकराकर खाई में पलट गई, हादसे में बस में सवार सभी 49 बच्चे चोटिल हो गए, जिनमें एक बच्ची की हालत गंभीर बताई गई है, जिसे शुजालपुर अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार तलेन-पचोर रोड़ स्थित ग्राम चैमा के समीप आदर्श पब्लिक स्कूल की तेज रफ्तार बस क्रमांक एचआर 46 ई 0165 विद्युत पोल से टकरा कर खाई में पलट गई, हादसे में बस में सवार 49 बच्चे चोटिल हो गए, जिनमें एक मासूम बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसे बेहतर उपचार के लिए शुजालपुर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया है कि बस चालक शराब के नशे में था, जिसने लापरवाह तरीके से बस चलाते हुए 11 केव्ही. के खंभा में टक्कर मारी, जिससे खंभा उखड़कर रोड़ पर गिर गया और बाद में बस खाई में पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मशक्कत के बाद बच्चों को बस से निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायल बच्चों को पचोर व तलेन अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक