Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान विपक्ष जहां कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मुखर हो रहा है वहीं सरकार भी बचाव की मुद्रा में आ गई है। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मंगलवार को काम रोको प्रस्ताव के तहत चर्चा होगी। इससे पहले सोमवार को कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला के अतारांकित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इनेलो से लेकर कांग्रेस के शासन में जहां एफआइआर दर्ज नहीं की जाती थी, वहीं भाजपा सरकार में गैंग चलाने वाले गैंगस्टर मौत के घाट उतारे जा रहे हैं। वर्ष 2024 में बदमाशों के साथ 42 पुलिस मुठभेड़ हुई। जिसमें सात गैंगस्टर मौत के घाट उतार दिए गए। जबकि 57 घायल हुए। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वर्ष 2017 में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के गठन के बाद अपराधी हरियाणा छोड़ रहे हैं। राज्य में संगठित अपराध रोकथाम के लिए मानक संचालक प्रक्रिया (एसओपी) का गठन किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा