Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-शून्यकाल में समस्याएं बताने के साथ-साथ कई मुद्दे भी उठाएचंडीगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा में सोमवार को विपक्षी दलों के विधायकों ने सरकार से परिवार पहचान पत्र की खामियों पर जवाब मांगा तो किसी ने प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर सरकार को घेरा।
सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने पीपीपी को गरीबों का खून चूसने वाला करार देते हुए कहा कि गलत तरीके से लाखों लोगों की पेंशन काट दी गई है। चुनाव से पहले आनन-फानन में राशन कार्ड बनाए गए और अब इन्हें काटा जा रहा है। कांग्रेस विधायक विकास सहारण ने कहा कि 10 मार्च 2017 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने कलायत में महाविद्यालय बनाने की घोषणा की थी। सरकार अब इससे इन्कार कर रही है।
कांग्रेस के ही नरेश सेलवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा रैलियों में रोडवेज बसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने के दावों के विपरीत सिर्फ गेहूं को ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार खरीद रही है। महम से कांग्रेस विधायक बलराम दांगी ने कहा कि सडक़ों का बुरा हाल है।
मुख्यमंत्री ने सदन में घोषणा की थी कि छह महीने के भीतर सभी सडक़ों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। लगता है कि महम विधानसभा क्षेत्र शायद हरियाणा में नहीं आता, इसलिए यहां की गड्ढे वाली सडक़ें अभी तक सही नहीं की गई हैं।
मुलाना से कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने कहा कि प्रदेश में खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। फिरौतियां मांगी जा रही हैं। बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। पुलिस में 21 हजार पद खाली पड़े हैं। इन पदों पर जल्द भर्ती की जाए। रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने एजी आफिस को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कोर्ट के स्टे के बावजूद आफिस काम नहीं कर रहा है। इस कारण कई सालों तक काम अटके रहते हैं।
डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि डबवाली को पुलिस जिला तो घोषित कर दिया गया है, लेकिन जिला बनाने की मांग अभी पूरी नहीं हुई है। सरकार डबवाली को जल्द जिला बनाए। पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज ने कहा कि यहां बहुत बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं। शहर के जो भी काम रूके हुए हैं, उन्हें जल्द पूरा कराया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा