रोहतक में राजीव गांधी स्टेडियम का 35 कराेड़ से हाेगा नवीनीकरण
-हरियाणा के खेल मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी चंडीगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के रोहतक में स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में अब खिलाड़ियाें को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सरकार ने स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 35 करोड़ का बजट तैयार किया है। खेल रा
रोहतक में राजीव गांधी स्टेडियम का 35 कराेड़ से हाेगा नवीनीकरण


-हरियाणा के खेल मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी

चंडीगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के रोहतक में स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में अब खिलाड़ियाें को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सरकार ने स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 35 करोड़ का बजट तैयार किया है। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को विधानसभा में स्वीकार किया कि स्टेडियम की कई सुविधाएं सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, हॉकी टर्फ, वॉलीबॉल और कबड्डी कोर्ट, लॉन टेनिस ग्राउंड, शौचालय, चेंजिंग रूम और पेयजल व्यवस्था खस्ताहाल में हैं और इनकी मरम्मत बेहद ज़रूरी है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने 25.76 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। इसमें से 17.40 करोड़ रुपये सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के नवीनीकरण पर और 8.36 करोड़ रुपये हॉकी टर्फ पर खर्च किए जाएंगे। साथ ही, 8.81 करोड़ रुपये की लागत से फ्लड लाइट, हाई मस्ट लाइट, वॉटर कूलर और एयर कंडीशनिंग जैसी अतिरिक्त सुविधाओं की विशेष मरम्मत का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग के पास विचाराधीन है।

रोहतक विधायक भारत भूषण बतरा ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि पूर्व की हुड्डा सरकार के समय यह स्टेडियम बना था लेकिन अनदेखी के चलते इसकी जर्जर हालत हो गई है। गौरव गौतम ने कहा कि स्टेडियम में नेशनल एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किया जा चुका है। यह देश का सबसे बड़ा एक्सीलेंस सेंटर है। उन्होंने पिछले वर्षों में स्टेडियम पर खर्च का ब्यौरा भी सदन में रखा। मरम्मत और अपग्रेडेशन के बाद स्टेडियम खिलाडिय़ों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा। फिलहाल कई युवा एथलीट्स को खराब ट्रैक और जर्जर सुविधाओं के कारण अभ्यास में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा