Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-हर साल क्यों नहीं करवाते आयोजन, सीएम बोले परीक्षार्थी नहीं विपक्ष हुआ परेशान
चंडीगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे सोमवार को विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार द्वारा हाल ही में आयोजित की गई सीईटी की परीक्षा को लेकर सरकार को घेरा। विपक्ष ने सरकार से पूछा कि हर साल सीईटी करवाने की घोषणा के बावजूद तीन साल यह परीक्षा क्यों हुई। कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला के सीईटी पर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर खूब हंगामा हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार सीईटी एग्जाम कराने में हुई अनियमितताओं और पेपर की असमानताओं पर अपनी स्थिति साफ करे।
इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जब कोई प्रतियोगी परीक्षा कई सत्रों में कराई जाती है तो बहुत दिक्कत आती है। पहले दिन कुछ जगह बायोमीट्रिक मशीन की दिक्कत आई, लेकिन परीक्षा से पहले उनका समाधान करा दिया गया। सीएम ने सदन में कहा कि परीक्षा वाले दिन उन्होंने कई यूट्यबर्स को देखा, लेकिन एक भी बच्चे ने एग्जाम को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं होने की बात कही। एक-दो दिन में करेक्शन पोर्टल खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री के इस दावे पर विपक्षी दल के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिन्हें स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने शांत कराया। विधायकों नेे सरकार से कहा कि नियमित रूप से सीईटी नहीं कराया जा रहा है, जो कि गलत है। मुख्यमंत्री ने इसका जवाब देते हुए फिर कहा कि सीईटी की परीक्षा और उसके संचालन की पूरे हरियाणा में प्रशंसा हुई है। सीएम ने सदन में जानकारी दी कि 13 लाख 48 हजार 893 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 12 लाख 46 हजार 797 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सदन में कहा कि कई जिलों में 92 प्रतिशत से ज्यादा हाजरी रही है। कई सत्रों में परीक्षा होती है तो नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है। साल 2022 में एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में भी नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई थी। फिर भी किसी छात्र को परेशानी हुई तो उनके फोटो/सीसीटीवी से मिलान कर रिजल्ट निकाल दिया जाएगा। सरकार ने सीईटी की वेलिडिटी तीन साल रखी है। उसी हिसाब से सीईटी कराया गया है। मुख्यमंत्री ने सदन में जानकारी दी कि 1 लाख 87 हजार बीसी समाज के बच्चों ने अपने जाति प्रमाण पत्र पोर्टल से डाउनलोड कराए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा