हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करेंगे प्राइवेट अस्पताल, हड़ताल खत्म
चंडीगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के निजी अस्पतालों में मंगलवार से दोबारा आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज होने लगेगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हरियाणा शाखा ने 19 दिन बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली है। सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव के साथ कई घंटे तक चली
हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करेंगे प्राइवेट अस्पताल, हड़ताल खत्म


चंडीगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के निजी अस्पतालों में मंगलवार से दोबारा आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज होने लगेगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हरियाणा शाखा ने 19 दिन बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली है। सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव के साथ कई घंटे तक चली बैठक के बाद आईएमए ने दोबारा गरीबों का इलाज करने का ऐलान किया है।

बैठक में तय हुआ कि अब कोई भी भुगतान एक महीने से ज्यादा लंबित नहीं रहेगा। यदि एक महीने से ज्यादा देरी हुई तो हरियाणा सरकार निजी अस्पतालों को उनकी बकाया राशि का ब्याज प्रदान करेगी। निजी अस्पतालों के मुद्दों को सुलझाने के लिए आइएमए के सदस्यों को हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कमेटियों में शामिल किया जाएगा।

आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों का करीब 490 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है। राज्य सरकार की ओर से बकाया भुगतान नहीं देने पर आईएमए के आह्वान पर निजी अस्पतालों ने सात अगस्त की रात से आयुष्मान के लाभार्थियों का इलाज बंद कर दिया था। आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डा.महावीर पी जैन एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन ने बताया कि सोमवार को राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच करीब ढाई घंटे बैठक चली। अब तक निजी अस्पतालों को लंबित भुगतान में से 45 फीसदी राशि आ चुकी है।

महासचिव डॉ. धीरेंद्र के सोनी ने बताया कि मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आश्वासन दिया है कि आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों का अब एक महीने से ज्यादा भुगतान लंबित नहीं रहेगा। निजी अस्पतालों का 15 अगस्त तक का क्लेम 15 सितंबर तक दे दिया जाएगा। यदि बजट की कोई कमी रही तो वह अपने स्तर पर इसे वित्त विभाग से पास करवाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा