Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जा रहे है, इसके तहत आजीविका मिशन के संगठन व ग्रामीण पर्यटन बोर्ड के समन्वय से सोमवार को भोपाल के बीएसएस काॅलेज के 54 छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण पर्यटन ग्राम कोटरा का शैक्षणिक भ्रमण किया।
शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्र- छात्राओं को ग्रामीण पर्यटन गतिविधियों व ग्रामीण परिवेश से रुबरु करना था, भ्रमण दल के सभी छात्र-छात्राएं पर्यटन विषय पर शोध कर रहे है। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने कोटरा के पहाड़ पर ट्रेकिंग, करवटिया गुफा, शैलचित्र, शेजधार झरना, समूह सदस्य ग्रामीण होमस्टे, शांका श्यामजी मंदिर, चिड़ीखो अभ्यारण का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्र- छात्राओं ने ग्रामीण पर्यटन गतिविधि के तहत भजन मंडली, मिट्टी के बर्तन बनाने की विधि, पशु अहार श्रंगार, खजूर झाड़ी के उत्पाद के बारे में जानकारी ली।
आजिविका मिशन के जिला प्रबंधक आशीष कौशिक ने बताया कि कोटरा को ग्रामीण पर्यटन ग्राम के रुप में चयन करवाया गया, शुरुआत में हमारे द्वारा यहां समूह महिलाओं के होमस्टे तैयार किए गए, अब ग्राम को गतिविधि ग्राम के रुप में तैयार किया जा रहा है, जिससे यहां पर्यटक का रुझान बढ़ेगा और गांव में रोजगार के साधन बढ़ेंगे। शैक्षणिक भ्रमण की संपूर्ण व्यवस्था ग्रामीण पर्यटन समिति कोटरा द्वारा की गई। भ्रमण के दौरान बीएसएस काॅलेज भोपाल के प्रोफेसर सुषमा तिर्की, अमृता साहू, दृष्टि सक्सेना सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक