Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो सप्ताह पहले स्थानीय बसस्टेंड से पाटीदार बस में यात्रा कर रही महिला का बैग सहित दो मंगलसूत्र व नकदी चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से शतप्रतिशत माल जब्त किया।
थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि 8 अगस्त को तिलक मार्ग राजगढ़ निवासी प्रिया पत्नी अनिल साहू ने शिकायत दर्ज की, 6 अगस्त को पाटीदार बस से भाई के साथ मधुसूदनगढ़ जा रही थी, ब्यावरा बसस्टेंड पर बस से नीचे उतर गई तभी अज्ञात बदमाश सीट पर रखा बैग चोरी कर ले गया, जिसमें दो मंगलसूत्र व 2500 रुपये नकद रखे हुए थे, जिनकी कुल कीमत 80 हजार रुपये है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही. केमरों की मदद से सत्तार उर्फ पप्पू पुत्र अजबनूरखान निवासी नलखेड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से शतप्रतिशत माल जब्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक