इंदौरः शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेतरतीब खड़ी बसों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई
- परिवहन विभाग के अमले द्वारा 18 बसें की गई जप्त इंदौर, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में उच्च न्यायालय और कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिये निरंतर प्रयास जारी है। इसी क्रम में सोमवार को परिव
इंदौरः शहक के विभिन्न क्षेत्रों में बेतरतीब खड़ी बसों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई


- परिवहन विभाग के अमले द्वारा 18 बसें की गई जप्त

इंदौर, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में उच्च न्यायालय और कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिये निरंतर प्रयास जारी है। इसी क्रम में सोमवार को परिवहन विभाग के अमले द्वारा सरवटे बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन और आस-पास के क्षेत्र में बेतरतीब खड़ी यात्री बसों के विरूद्ध मुहिम चलाई गई। इस मुहिम में आज 13 बसें जप्त की गई। इसके पहले पांच बसों को जप्त किया था, इन्हें मिलाकर कुल 18 बसें जप्त की जा चुकी है। इनमें अधिकतर उपनगरीय बसें शामिल है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उपनगरीय बसों से संबंधित कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिनमें ओव्हर स्पीडिंग, रेसिंग, यात्रियों से अधिक किराया लेने, टिकिट नहीं देने, किराया सूची चस्पा नहीं करने आदि शामिल है। इन शिकायतों के निराकरण के लिये प्रभावी कार्रवाई प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सरवटे और रेलवे स्टेशन के आस-पास यात्री बसें बेतरतीब और अवैध रूप से खड़ी हो रही थी। बार-बार हिदायत देने के बाद भी कोई सुधार दिखाई नहीं दिया। इसको देखते हुए आज संयुक्त मुहिम चलाकर बसों की जांच की गई और अवैध रूप से खड़ी बसों को जप्त किया गया। बस संचालकों को हिदायत दी गई है कि वे अपनी बसों को निर्धारित स्थान पर खड़ा करें और निर्धारित स्थान से ही सवारी बैठाएं, ऐसा नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि होप मिल की मुक्त कराई गई भूमि पर इस क्षेत्र की यात्री बसों को सुव्यवस्थित रूप से पार्क कराया जाये। बस संचालकों से कहा गया था कि वे इस भूमि पर अपनी बसें पार्क करें, हिदायत के बाद भी उनके द्वारा सड़क पर बेतरतीब रूप से बसें पार्क की जा रही थी।

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों, बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। झाबुआ टावर और पटेल ब्रिज पर बसों की सघन चेकिंग की गई। जिसमें वाहनो के फ़िटनेश परमिट बीमा PUC, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये गए। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की गई। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों, बेतरतीब खड़ी रहने वाली बसो पर कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान 13 बसें रीगल ब्रिज और राजकुमार ब्रिज पर बेतरतीब खड़ी होकर सवारी बैठाते पाई गई, इन सभी 13 बसों को जब्त किया गया। साथ ही ट्रेवल्स, बस संचालकों से अपील की गई कि वह अपनी बसों को निर्धारित स्थान से ही चलाए अन्यथा बसें जब्त की जाएगी। बेतरतीब, निर्धारित स्थानों से भिन्न स्थानों से संचालित बसो की जब्ती की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर