पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव
हरिद्वार, 25 अगस्त (हि.स.)। थाना बुग्गावाला क्षेत्र के गांव मजरा में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में पंखे से लटका हुआ शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। बुग्गावाला थाना
प्रतीकात्मक चित्र


हरिद्वार, 25 अगस्त (हि.स.)। थाना बुग्गावाला क्षेत्र के गांव मजरा में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में पंखे से लटका हुआ शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।

बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांजा मजरा गांव निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। थानाध्यक्ष भगवान मेहर ने बताया कि विवाहिता का शव पंखे से लटका हुआ था। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। विवाहित की शादी तीन साल पहले हुई थी। मृतका की डेढ़ साल की बेटी है। मृतका के मायके पक्ष को जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। मामले में तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला