Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तरकाशी, 25 अगस्त (हि.स.) ।राजकीय शिक्षक संघ के आव्हान पर विकासखंड चिन्यालीसौड़ के 240 शिक्षकों ने एक दिवसीय हड़ताल कर विकासखंड कार्यालय में धरना दिया। सोमवार को शिक्षिकाएं व शिक्षकों ने आवेदन देकर एक दिन का अवकाश लिया और ब्लॉक मुख्यालय के सामने धरना दिया। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विपिन थपलियाल व मंत्री गम्भीर राणा के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
इसके लिए ब्लॉक के 24 विद्यालयों के 240 शिक्षकों ने सामूहिक रूप से अवकाश लिया । सोमवार को स्कूलों में बारिश के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर अवकाश था इसलिए पढ़ाई बाधित नहीं हुई। उक्त धरना प्रदर्शन में खिलानंद नौटियाल मनवीर रावत पुरुषोत्तम आदि लोग उपस्थित रहे।प्रदर्शन में शिक्षकों ने शासन की नीतियों को जमकर कोसते हुए आवाज बुलंद की। धरना के बाद शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल