बारिश से ऊना अस्त–व्यस्त, स्कूल की दीवार गिरी
ऊना, 25 अगस्त (हि.स.)। ऊना मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित प्राइमरी स्कूल आबादा बाराना पर पहाड़ी गिरने से स्कूल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। मलवे के चलते स्कूल के एक कमरे की दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आने से स्कूल कमरे में रखी अलमारियां, फर्
बारिश।


ऊना, 25 अगस्त (हि.स.)। ऊना मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित प्राइमरी स्कूल आबादा बाराना पर पहाड़ी गिरने से स्कूल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। मलवे के चलते स्कूल के एक कमरे की दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आने से स्कूल कमरे में रखी अलमारियां, फर्नीचर, चेयर सहित अन्य सामाना क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के दौरान स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने भागकर अपनी जान बचाई, अन्यथा शिक्षक भी इसकी चपेट में आ सकते थे। गनीमत रही कि सोमवार को छुटटी के चलते सभी बच्चे घर पर थे। अन्यथा एक बड़े हादसा हो सकता था।

मामले की सूचना मिलते ही ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, उपायुक्त ऊना जतिन लाल, तहसीलदार ऊना विपिन ठाकुर ने मौका पर पहुंचकर जायजा लिया। जिला प्रशासन ने स्कूल को असुरक्षित घोषित करते हुए 28 अगस्त तक स्कूल को बंद कर दिया है। वहीं शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक को निर्देश जारी किए गए है, कि बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अन्य विकल्प तराशे जाए।

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया था। जबकि शिक्षकों को कोई छुटटी नही थी। शिक्षक स्कूल में अभी पहुंच कार्यालय में बैठे थे। इतने में स्कूल के पिछली तरफ पहाड़ी दरक आई और मलवा स्कूल पर आ गिरा। इस दौरान स्कूल के कमरे की दीवार टूटकर नीचे गिर गई। उक्त वाक्या को देखकर कमरे में बैठक शिक्षक बाहर की तरफ भागे। शिक्षक समय रहते बाहर निकल आए, अन्यथा उनके साथ भी कोई अनहोनी हो सकती थी। बताया जा रहा है कि पहाड़ी का मलवा स्कूल भवन पर आ गिरा है। हालांकि एक कमरे की दीवार टूट गई है। वहीं अन्य भवन पर भी गिरने का खतरा मंडराना शुरु हो गया है।

ऊना विस क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने दोपहर बाद आबादा बाराना में पहुंचकर मलवे की चपेट में आए प्राइमरी स्कूल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से मांग की कि बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। आबादा बाराना स्कूल को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए, ताकि आगे कोई ऐसा हादसा न हो।

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि सरकारी प्राथमिक विद्यालय, अबादा बराना को 28 अगस्त तक या अगली आदेशावली तक बंद रखा जाएगा।

--------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल