Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 25 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने सोमवार को बताया कि जनपद मुरादाबाद में पंडित नंगला बाईपास (मुरादाबाद–चन्दौसी मार्ग) पर स्थित लेविल क्रोसिगं संख्या 1ए पर टू लेन रेल उपरगामी सेतु निर्माण के समय 26 अगस्त से 25 नवम्बर तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
इससे मुरादाबाद-आगरा हाईवे, मुरादाबाद-अलीगढ़ हाईवे, संभल-रामपुर हाईवे व मुरादाबाद-संभल हाईवे काफी प्रभावित होगा। इस अवधि में मुरादाबाद महानगर में क्षेत्र की नो-एऩ्ट्री का समय प्रातः 5 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक यथावत रहेगा।
पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार रामपुर, बरेली की तरफ से हनुमान मूर्ति के रास्ते कोहिनूर, आजादनगर, ट्रास्पोर्टनगर जाने-आने वाला भारी वाहन हनुमान मूर्ति न आकर काशीपुर दोराहे से जीरो प्वाइंट दलपतपुर होकर एनएच 9 मुरादाबाद बाईपास के रास्ते पुराना टोल प्रथम-द्वितीय के रास्ते कोहिनूर, आजादनगर, ट्रास्पोर्टनगर जाएगा। बिलारी, मैनाठेर, सम्भल की तरफ से कोहिनूर के रास्ते हनुमान मूर्ति जाने वाला वाहन पुराना टोल प्रथम सम्भल कट-स्वाद के रास्ते एनएच 09 के रास्ते जीरो प्वाइंट दलपतपुर होकर काशीपुर दोराहा के रास्ते हनुमान मूर्ति आएंगे। मुरादाबाद से सम्भल, बिलारी, चन्दौसी, अलीगढ़ जाने वाली रोडवेज-प्राइवेट बसे लाजपतनगर रोडवेज से हनुमान मूर्ति तिराहा, काशीपुर तिराहा, जीरो प्वाइंट दलपतपुर होकर एनए 09 मुरादाबाद बाईपास के रास्ते पुराना टोल प्रथम-द्वितीय के रास्ते सम्भल, बिलारी, चन्दौसी, अलीगढ़ जायेगी ।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल