Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 25 अगस्त (हि.स.)। छात्रवृत्ति योजनांतर्गत जागरूकता, प्रशिक्षण एवं जिज्ञासा समाधान किए जाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने सोमवार को बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलन कर मंडलीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें लखनऊ मण्डल के समस्त शिक्षण संस्थानों को मंडलीय कार्यशाला के माध्यम से छात्रवृत्ति योजनांतर्गत जागरूक करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान योजना के अंतर्गत प्रावधानों एवं शिक्षण संस्थानों ने समयबद्ध की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में अवगत कराते हुए शिक्षण संस्थानों को योजना के संचालन में आ रही समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुमार प्रशांत ने समस्त शिक्षण संस्थानों से अपील की है कि नियमावली में दिए गए प्रावधानों एवं समय सारिणी के अनुरूप संवेदनशील होकर कार्रवाई की जाए। किसी भी दशा में पात्र छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित न रहने पाएं।
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग ने योजना अंतर्गत पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसफॉर्मेशन टीम का गठन एके सिंह, उपनिदेशक, मुख्यालय की अध्यक्षता में किया गया है जो योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लगातार कार्यरत है।
योजना अधिकारी छात्रवृत्ति एके सिंह ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी विद्यार्थी जिनके परिवार की आय सीमा अनुसूचित जाति एवं जनजाति में 2.5 लाख वार्षिक से कम एवं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग में 2.0 लाख वार्षिक से कम है। वह छात्रवृत्ति योजनांतर्गत आवेदन कर सकते हैं। शिक्षण संस्थान में विद्यार्थी की न्यूनतम 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। आवेदन के लिए विद्यार्थी का आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी अभिलेख, माता पिता का आय प्रमाण पत्र,गत वर्ष का परीक्षा परिणाम एवं जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है।
कार्यशाला में सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्र ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से योजना के प्रावधानों के संबंध में अवगत कराते हुए शिक्षण संस्थानों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस वित्तीय वर्ष से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के किए जाने वाले वन टाइम रजिस्ट्रेशन, फ्री शिप कार्ड की सुविधा एवं बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन इत्यादि के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।
कार्यशाला में विभाग के पदाधिकारी लखनऊ मंडल के साथ लखनऊ मंडल के समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों एवं शिक्षण संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक