Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा, 25 अगस्त (हि.स.)।
बिहारशरीफ स्थित एक निजी सभागार में आज सोमवार को हीमोफीलिया मरीजों के लिए नि:शुल्क कैंप और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मरीजों को फैक्टर 8 किट सेल्फ इन्फ्यूजन, ब्लड जांच और फिजियोथैरेपी प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे उन्हें आर्थिक और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।कार्यक्रम का आयोजन इंटास फाउंडेशन द्वारा किया गया।
इस मौके पर फाउंडेशन की प्रोजेक्ट एसोसिएट शालिनी सिंह ने बताया कि फाउंडेशन समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजित करता है ताकि मरीजों को हीमोफीलिया के बारे में जानकारी दी जा सके और उन्हें नि:शुल्क फैक्टर 8 उपलब्ध कराया जा सके।हीमोफीलिया ए, जिसे क्लासिक हीमोफीलिया भी कहा जाता है, एफ8 जीन में परिवर्तन के कारण होता है। यह जीन ब्लड क्लॉट बनाने वाले फैक्टर 8 को नियंत्रित करता है। चूंकि यह जीन गुणसूत्र पर स्थित होता है, इसलिए यह गंभीर बीमारी आमतौर पर पुरुष बच्चों में ही पाई जाती है।सह दुर्लभ होने के कारण हीमोफीलिया पर व्यापक शोध और इलाज की सुविधाएं भी सीमित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे