चोरी के मोटरसाइकिल और 130 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
कटिहार, 25 अगस्त (हि.स.)। कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के मोटरसाइकिल और 130 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई करते हुए महीनाथपुर चेथरियापीर नहर पुल एन
पुलिस के गिरफ्त में taskar


कटिहार, 25 अगस्त (हि.स.)। कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के मोटरसाइकिल और 130 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई करते हुए महीनाथपुर चेथरियापीर नहर पुल एनएच-31 पर इन तस्करों को पकड़ा।

गिरफ्तार तस्करों में मो राजा, रौशन कुमार और सागर कुमार शामिल हैं, जो कोढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक चोरी का मोटरसाइकिल और 130 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह