Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 25 अगस्त (हि.स.)। विकास डिफेन्स एंड स्पोटर्स अकेडमी स्कूल में आयोजित
12वीं जूनियर तथा दूसरी मिनी टैनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता
में प्रदेश भर की लड़कों और लड़कियों की टीम ने भाग लिया।
आयोजक सचिव राकेश कौशिक ने साेमवार काे बताया कि जूनियर वर्ग के लड़कों में करनाल पहले,
भिवानी दूसरे तथा जीन्द व यमुनानगर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं लड़कियों के वर्ग में फरीदाबाद
प्रथम जीन्द दूसरे तथा हिसार तीसरे स्थान पर रहा। अन्डर 14 मिनी प्रतियोगिता के लड़कों
में फरीदाबाद प्रथम रेवाड़ी दूसरे तथा हिसार व फतेहाबाद की टीमें तीसरे स्थान पर रहीं
जबकि लडकियों में पहला स्थान फरीदाबाद दूसरा हिसार और तीसरे फतेहाबाद की टीम ने प्राप्त
किया। इस प्रतियोगिता के आधार पर आगरा में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता
में हरियाणा टीम का चयन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका कंवरपाल, एडवोकेट मुकेश हिसार, भिवानी
से विकास, रोहतक से सुरेन्द्र, सोनीपत से धर्मसिंह, हिसार से आशु मैम, फतेहाबाद से
वैभव महता, योगेश ढांडा व संजय रहे। आयोजक सचिव राकेश कौशिक ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों
को जिला प्रधान दीपक बूरा ने मैडल पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल
भविष्य की कामना की। उस अवसर पर सुरेन्द्र आर्य, तेलूराम आर्य, प्रदीप कालीरावण, एडवोकेट
संजय बूरा, रीतु बूरा, संजीव, अनिल धीरणवास के अलावा टेनिस बॉल क्रिकेट के सदस्य सुरेन्द्र
गहलोत, सहसचिव कंवरपाल, सचिव अनिल कुमार तथा अन्य जिलों से आए सचिव भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर