घटने लगा गंगा का जलस्तर, बीते 24 घण्टे में चेतावनी बिंदु से 5 सेमी लुढ़का पानी
कानपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। जनपद में बाढ़ का खतरा धीरे-धीरे कम हो रहा है। बीते 24 घण्टे में चेतावनी बिंदु से पांच सेमी घटा है। जिससे एक बार फिर से प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। रविवार को शुक्लागंज में चेतावनी बिंदु 112.82 मीटर मापा गया था।
गंगा बैराज का छयाचित्र


कानपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। जनपद में बाढ़ का खतरा धीरे-धीरे कम हो रहा है। बीते 24 घण्टे में चेतावनी बिंदु से पांच सेमी घटा है। जिससे एक बार फिर से प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। रविवार को शुक्लागंज में चेतावनी बिंदु 112.82 मीटर मापा गया था। जबकि सोमवार को 112.77 मापा गया है।

गंगा बैराज गेज मीटर मापने वाले कर्मचारी उत्तम पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर घट रहा है। जिससे अब कानपुर और उसके आस-पास के इलाके में बाढ़ के खतरे से बाहर है।

आगे उन्होंने बताया कि अपस्ट्रीम 114.40 मीटर डाउन स्ट्रीम 113.98 मीटर, डिचार्ज 3,81,582 नरौरा से 1,39,602 क्यूसेक और हरिद्वार से 1,49,568 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं शुक्लागंज में चेतावनी बिंदु (113 मीटर) से घटकर 112.77 मीटर तक पहुंच गया है। जबकि रविवार को यहां पर 112.82 मीटर दर्ज किया गया था।

गंगा का जलस्तर कम होने से अब गांवों में भरा जल बाहर तो निकलने लगा है, लेकिन ग्रामीणों में की समस्या कम होने के बजाय बढ़ गईं हैं। क्योंकि वहां पर फैली गंदगी की वजह से वायरल फीवर जैसी बीमारियां पनप रहीं हैं। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें कैंप लगाकर निःशुल्क दवा वितरित कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप