Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दलजीत पंघाल सर्कल सचिव और राजबीर सोनी बने यूनिट प्रधान
हिसार, 25 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर
यूनियन की थर्मल प्लांट खेदड़ यूनिट के त्रिवार्षिक चुनाव बारे बैठक हुई। बैठक में
चुनाव अधिकारी वेदपाल हुड्डा और विजयपाल शर्मा की देखरेख में साेमवार काे थर्मल प्लांट खेदड़ के
प्रांगण में सम्पन्न हुआ। चुनाव सर्वसम्मति से हुआ जिसमें दलजीत पंघाल को सर्कल सचिव,
बीबी शर्मा को यूनिट चेयरमैन, राजबीर सोनी को प्रधान, सुरेश सैनी सचिव, शिव कुमार वरिष्ठ
उपप्रधान, सत्यवान खटकड़ व कृष्ण नैन उपप्रधान, प्रहलाद कौशिक व दीपक सहरावत सहसचिव,
रविप्रकाश कैशियर, दीपक कक्कड़ ऑडिटर तथा सुनील चौहान, संदीप कुमार व उज्जवल शर्मा संगठकर्ता
चुने गए।
नवनियुक्त यूनिट सचिव सुरेश सैनी ने कहा कि चुनाव बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल
में संपन्न हुआ और सभी कर्मचारियों ने एकता की मिसाल कायम करने का काम करते हुए संगठन
को मजबूती प्रदान करने का भरोसा दिलाया। चुनाव अधिकारियों ने नवनियुक्त यूनिट कार्यकारिणी
को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर