Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई ,25 अगस्त (हि. स.)। ठाणे जिले में दैनिक समाचार पत्र 'ठाणे वैभव' की 51वीं वर्षगांठ के अवसर पर ठाणे नगर निगम द्वारा नामित 'ठाणे वैभव चौक' नामपट्टिका का सोमवार दोपहर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने अनावरण किया। इस अवसर पर विधायक संजय केलकर, 'ठाणे वैभव' के संपादक मिलिंद बल्लाल, निखिल बल्लाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ठाणे नगर निगम क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग और वकील अल्मेडा मार्ग के मध्य स्थित इस चौक का नाम 'ठाणे वैभव चौक' रखा गया है। ठाणे जिले में अपनी स्वर्ण जयंती मना रहे इस दैनिक समाचार पत्र के लिए यह गौरव की बात है। साथ ही, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि यह एक दुर्लभ संयोग है कि नगर निगम की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित चौराहे का नाम एक समाचार पत्र के नाम पर रखा गया है।
इस बीच, विधायक संजय केलकर ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि ठाणे वैभव की स्वर्ण जयंती वर्ष की समाप्ति पर यह नामकरण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने ठाणे वैभव की यात्रा का गुणगान किया।
चौराहे पर नामपट्टिका के उद्घाटन के अवसर पर उपायुक्त (सूचना एवं जनसंपर्क) उमेश बिरारी, कार्यपालक अभियंता मोहन कलाल, कार्यपालक अभियंता ऋषिकेश जबलकर, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र मांजरेकर, ठाणे वैभव दैनिक के पत्रकार एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा