Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 25 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद में पीलीभीत में संपन्न हुई द्वितीय टेबल टेनिस मास्टर स्टेट प्रतियोगिता में कानपुर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई वर्गों में पदक अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से अनुभवी खिलाड़ियों ने भाग लिया और कड़े मुकाबलों के बीच कानपुर की प्रतिभाओं ने अपनी अलग छाप छोड़ी। यह जानकारी सोमवार को द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के प्रबंधक प्रणीत अग्रवाल ने दी।
टीएसएच के प्रबंधक प्रणीत अग्रवाल ने बताया कि महिला वर्ग (45+ से 55+) में टीएसएच की साक्षी राजपूत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग में कानपुर की ही माला सिंह (टीएसएच) ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। पुरुष वर्ग (45+) में भी टीएसएच कानपुर के खिलाड़ी सिद्धार्थ खेतान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और तृतीय स्थान पर रहकर शहर की पदक सूची में योगदान दिया।
उन्होंने बताया कि वहीं पुरुष (65+) वर्ग में आशीष कपूर (टीएसएच) ने दमदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ प्रतियोगिता में चमक बिखेरी बल्कि कानपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।
गौरतलब है कि सभी खिलाड़ी द स्पोर्ट्स हब, कानपुर में नियमित अभ्यास करते हैं। उनकी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में यह शानदार उपलब्धि हासिल की।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद