Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काहिरा, 25 अगस्त (हि.स.)। सीरिया ने सोमवार को आरोप लगाया कि इजराइल ने उसकी सीमा के भीतर माउंट हर्मोन के आसपास के एक क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और वहां 60 सैनिक तैनात कर दिए हैं। सीरियाई विदेश मंत्रालय ने इसे संप्रभुता का उल्लंघन और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना दक्षिणी सीरिया के बेत जीन के पास हुई, जो लेबनान की सीमा के नजदीक है। इजराइल ने वहां छह सीरियाई नागरिकों को भी गिरफ्तार किया, स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी।
यह इलाका लंबे समय से हिज्बुल्लाह और फिलिस्तीनी उग्रवादी गुटों द्वारा हथियारों की तस्करी के लिए कुख्यात रहा है। अब तक इजराइल की ज्यादातर घुसपैठ दक्षिणी कुनैतिरा प्रांत तक सीमित रही थी।
सीरियाई विदेश मंत्रालय ने कहा, “यह खतरनाक कदम क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है।”
इस आरोप के बीच, दोनों देशों के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में दक्षिणी सीरिया में तनाव कम करने पर बातचीत जारी है। सीरिया उम्मीद कर रहा है कि इन वार्ताओं से सुरक्षा समझौता होगा, जो आगे चलकर राजनीतिक बातचीत का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
दूसरी ओर, इजराइल ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, इजराइली सेना ने बीते दिन रविवार को एक वीडियो साझा किया था, जिसमें दावा किया गया था कि पिछले हफ्ते दक्षिणी सीरिया में हथियारों के भंडार का पता लगाया गया।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय