Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 25 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल विधानसभा के प्रश्नकाल में सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य मंत्रियों ने विभिन्न सवालों के जवाब दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए उपयोगी उपकरणों पर सब्सिडी देने पर विचार करेगी। इसमें साउंड और लाइट सिस्टम जैसे आधुनिक उपकरण शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि फिलहाल जंगली जानवरों से इंसानों को होने वाले नुकसान पर ही राहत राशि देने का प्रावधान है, जिसमें मौत, गंभीर चोट या पशुओं की मौत की स्थिति शामिल है।
छैला-नेरीपुल-सनौरा सड़क को सीआरएफ में डालने का आग्रह
विधायक रीना कश्यप के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर छैला-नेरीपुल-सनौरा सड़क को सीआरएफ में शामिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि यह सड़क सेब सीजन और बरसात में भूस्खलन के कारण बाधित रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद इस सड़क का कार्य शुरू किया जाएगा।
रीना कश्यप ने कहा कि दस टायरों से ऊपर वाले बड़े ट्रक इस मार्ग पर भारी समस्या पैदा करते हैं क्योंकि पुलों की क्षमता केवल 9 टन की है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
कुमारसेन में नया पुलिस थाना भवन बनेगा
विधायक कुलदीप राठौर के सवाल पर मुख्यमंत्री ने बताया कि कुमारसेन पुलिस थाना के भवन निर्माण के लिए भराड़ा में भूमि चिन्हित कर ली गई है। वर्तमान में थाना किराए के भवन में चल रहा है। भूमि शिक्षा विभाग से पुलिस विभाग को ट्रांसफर की जा रही है, जिसके बाद भवन निर्माण कार्य शुरू होगा।
वन महोत्सव में लगाए गए 35 हजार से अधिक पौधे
मुख्यमंत्री ने विधायक बिक्रम ठाकुर के सवाल के जवाब में कहा कि पिछले दो सालों में वन महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में 35,240 पौधे लगाए गए हैं। इन आयोजनों पर लगभग 17.87 लाख रुपये खर्च हुए, जबकि पौधरोपण पर 14.92 लाख रुपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि पौधों की जीवित रहने की दर 60 से 100 प्रतिशत है और उनकी देखभाल संबंधित कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।
आईएसबीटी शिमला में अस्पताल का मामला
उप मुख्यमंत्री ने विधायक संजय अवस्थी के सवाल पर बताया कि आईएसबीटी शिमला में अस्पताल खोलने का मामला बस अड्डा प्राधिकरण जांच करवा रहा है। पार्किंग फ्लोर को अस्पताल के लिए ठेकेदार को इस शर्त पर दिया गया था कि सभी अनुमतियां और करों का भुगतान वह स्वयं करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते अस्पताल की बिजली-पानी काट दी गई थी, बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर इसे बहाल किया गया।
खेगसू पुल की होगी मरम्मत, नया पुल बनेगा
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विधायक लोकेंद्र कुमार के सवाल पर कहा कि कुल्लू के खेगसू पुल की स्थिति ट्रैफिक दबाव के कारण खराब हो चुकी है। सतलुज नदी पर खेगसू से अरपू के बीच नया पुल बनाने की आवश्यकता है, जिसे वार्षिक योजना के तहत बनाया जाएगा।
एफसीए और एफआरए मामलों के निपटारे में तेजी
विधायक अजय सोलंकी के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एफसीए और एफआरए मामलों के निपटारे में तेजी लाई जाएगी, ताकि विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके। इसके लिए विधायक निधि से भी पैसा दिया जा सकता है।
चुराह में लगेगा जाति दुरुस्ती का विशेष कोर्ट
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने विधायक डॉ. हंसराज के सवाल पर कहा कि चुराह क्षेत्र में जाति दुरुस्ती के 247 मामले लंबित हैं। इन्हें निपटाने के लिए विशेष कोर्ट लगाया जाएगा। उन्होंने माना कि प्रक्रिया जटिल है, लेकिन अब सरकार ने समय सीमा तय कर दी है। इन मामलों को तेजी से निपटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा