जबलपुर : भाजपा कार्यालय में राज्यसभा सांसद से सुरक्षाकर्मी ने की धक्का मुक्की
जबलपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। सांसद सुमित्रा बाल्मिक के साथ सुरक्षा कर्मियों ने साेमवार काे धक्का मुक्की कर दी। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर आगमन के पश्चात संभागीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें न
भाजपा संभागीय कार्यालय में राज्यसभा सांसद से सुरक्षाकर्मी ने की धक्का मुक्की


जबलपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। सांसद सुमित्रा बाल्मिक के साथ सुरक्षा कर्मियों ने साेमवार काे धक्का मुक्की कर दी। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर आगमन के पश्चात संभागीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे पहले संभागीय स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। इस बैठक में प्रवेश के दौरान राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक के साथ सुरक्षा कर्मियों ने धक्का मुक्की कर दी। जिसके चलते कार्यालय में कुछ देर के लिए गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया।

इस बात का खुद सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने भी विरोध जताया, वहीं उनके समर्थकों ने हंगामा कर दिया। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल सांसद सुमित्रा बाल्मीकि बहुत ही सरल स्वभाव की हैं। वे सांसद होने के बावजूद भी सादगी पूर्ण तरीके से रहती हैं उनकी इस सादगी से अधिकतर सुरक्षाकर्मी धोखा खा जाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक