विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति के विद्यार्थी अब 2 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
भोपाल, 25 अगस्त (हि.स.) । मध्‍य प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति योजनांतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित
प्रतीकात्‍मक फोटो


भोपाल, 25 अगस्त (हि.स.) । मध्‍य प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति योजनांतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 2 सितंबर 2025 कर दी गई है।

जनसंपर्क अधिकारी जूही श्रीवास्तव ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि योजना में स्नातकोत्तर और शोध उपाधि (पीएच.डी.) के लिए इंजीनियरिंग, प्योर साइंस, एप्लाइड साइंस, एग्रीकल्चर साइंस, मेडिकल, मैनेजमेंट, इंटरनेशनल कॉमर्स, एकाउंटिंग फाइनांस, फॉरेस्ट्री, नेचुरल साइंस, विधि और मानविकी जैसे विषयों में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। पीएच.डी. के लिए आवेदक को स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी या 60 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही दो वर्ष का अध्यापन, शोध, व्यावसायिक अनुभव अथवा एम.फिल. उपाधि आवश्यक है। स्नातकोत्तर के लिए स्नातक में प्रथम श्रेणी या 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। अधिकतम 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप और नियम scdevelopmentmp.nic.in पर उपलब्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत